Sarkari Naukri की तैयारी कैसे करें । smjhe 8 points mein जो आपको जरूर करने चाहिए

Photo of author

Sarkari naukri
 
सरकारी नौकरी Sarkari naukri, जॉब aspirants के बीच बहुत ही फेमस (प्रसिद्ध) वाक्य। छोटी हो या बड़ी अपनी एजुकेशन के हिसाब से अधिकतम अभ्यर्थी सरकारी जॉब या सरकारी नौकरी Sarkari naukri की ही उम्मीद में रहते हैं। 
 
साथ ही उनके मन में ये भी सवाल रहता है कि सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी या सरकारी नौकरी कैसे पाए ?
 
प्रत्येक वर्ष कई लाख अभ्यर्थी  सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। लेकिन उनमें से कुछ हजार लोगों को ही सरकारी नौकरी मिल पाती है। 
 
बाकी बचे अभ्यर्थी  फिर से अगली बार की परीक्षा की तैयारी करने लगते हैं। ऐसा माना जाता है कि जिन्हे नौकरी मिल गई उनकी तैयारी ज्यादा अच्छी  थी औरों की तुलना में और उन्होंने ज्यादा मेहनत की थी।

सरकारी नौकरियों की संख्या कम और परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या कई गुना ज्यादा, ऐसे में सवाल उठता है कि सरकारी नौकरी कैसे पाए?

इसका एक मात्र उपाय है “योजनाबद्ध तरीके से की गई तैयारी” । तैयारी को लेकर मन में कई सवाल खड़े होते हैं जैसे |सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें| Sarkari Naukri Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi| sarkari naukri ki vacancy| सरकारी नौकरी की तैयारी| सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कैसे करे? गवर्नमेंट जॉब्स के लिए तैयारी कैसे करे. इसी से संबंधित आज के इस लेख में आपको जानकारी दी जाएगी।

सरकारी नौकरी Sarkari naukri का क्लियर विज़न सेट होना चाहिए।

 
सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले ही कुछ बिन्दुयों पर गौर करने की आवश्यकता होती है। जैसे  कि आप किस सरकारी विभाग में जाना चाहते है। उस विभाग में कौन सी नौकरी में जाना चाहते हैं, उस नौकरी के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता आदि। 
 
विभिन्न विभागों के हिसाब से जिस लेवल की नौकरी होगी उसी हिसाब से तैयारी भी करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि तैयारी शुरू करने के बाद किसी प्रकार की कोई नई दुविधा न खड़ी हो। यहाँ पर हम मानकर चलेंगे कि आपको अपना विज़न क्लियर है।

पसंदीदा सरकारी नौकरी Sarkari naukri की चयन प्रक्रिया की जानकारी Selection process

 
जब एक बार आपने अपनी पसंदीदा सरकारी नौकरी का चुनाव कर लिया फिर अब आपको उस सरकारी नौकरी की चयन प्रक्रिया (सेलेक्शन प्रोसेस) की जानकारी पता करनी होगी। 
 
ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि इसी के अनुसार आपको तैयारी करनी पड़ेगी। अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आजकल अधिकतम चयन प्रक्रियाएं 2-3 चरणों में होती है उसमें प्री-परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू सम्मिलित होते हैं। आपको शुरुआत से ही तीनों चरणों की परीक्षाओं को आधार मानकर ही तैयारी करनी होगी। 
  
इन तरह की Sarkari naukri परीक्षाओं में अभ्यर्थी अक्सर गलती करते है। शुरुआत में वे सिर्फ प्री –परीक्षा के हिसाब से ही तैयारी करते है और सोचते हैं की इसमे पास होंगे तो फिर मुख्य परीक्षा की तैयारी करेंगे। 
 
प्रारम्भिक परीक्षा तुलनात्मक रूप से थोड़ी सरल होती है और इसमें पास होने की संभावना ज्यादा होती है लेकिन मुख्य परीक्षा कठिन होती है तथा इसकी तैयारी के लिए समय कम मिलता है और इसमें cutoff व मेरिट ज्यादा होती है।
   

सरकारी नौकरी Sarkari naukri की परीक्षा का पाठ्यक्रम Exam Syllabus का ज्ञान।

 
चयन प्रक्रिया पता होने के बाद अगला कदम है पसंदीदा Sarkari naukri सरकारी नौकरी की परीक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी। पूर्ण पाठ्यक्रम की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। 
 
इसी आधार पर आपको पता चलेगा कि आपको कितना समय देना पड़ेगा अपनी तैयारी में। ध्यान रहे आपको पूर्ण पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। 
 
कोशिश कीजिय की जितना पाठ्यक्रम में दिया गया है उससे उसके आगे पीछे के 2-3 टॉपिक ज्यादा ही कवर करें। इससे परीक्षा के दौरान आपके प्रश्न छूटने के चांस कम हो जाएंगे। 
 
साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना है की सरकारी परीक्षा Sarkari naukri के लिहाज से आवांछित चीजों को पढ़ने में अपना समय न गवाएं।
 

पढ़ने के लिए टाइम टेबल study Time Table बनाएँ

 
अब तक आपको पाठ्यक्रम की जानकारी भी हो गई अब अगला कदम है उस पाठ्यक्रम के हिसाब से  पढ़ने की और उसे पूरा करने की। इसके लिए आपको टाइम टेबल बनाना पड़ेगा। 
 
टाइम टेबल बनाने से आपको अपने 24 घंटे के समय के उपयोग (बीतने) के बारे में पता चलेगा। और फिर आप उसमें से पढ़ने के समय को जान सकते है कि आप कितने घंटे पढ़ रहे है और आपको कितने घंटे पढ़ने की आवश्यकता है और आप कितने घंटे बढ़ा सकते हैं।  साथ ही टाइम टेबल होने से आप अपने समय का अच्छा सदुपयोग कर पाएंगे।

Study Time Table कैसे बनाए के बारे में जानने के लिए आप निम्न लिंक पर पढ़ सकते हैं । 

पढ़ने के लिए study Time Table कैसे बनाएं।
 

Sarkari naukri के लिए पढ़ने में अपना 100 प्रतिशत दें। 

 
पढ़ने के लिए अपने समय के निर्धारण के बाद अब असली मेहनत आपको करनी है। इसके पहले जो भी चीजें जैसे कि चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और टाइम टेबल पर आपने जो कार्य किया वह सरकारी नौकरी Sarkari naukri पाने की दिशा में सिर्फ एक खांका तैयार किया है मतलब एक रोडमैप आपको पता चल गया है।
 
 इस पर चलना आपकी जिम्मेदारी है। अपने टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ने के लिए जो टाइम आपने  (कितना समय) निर्धारित किया है उतना पढ़ना तो बहुत ही जरूरी है अगर उससे भी ज्यादा टाइम आप दे पा रहे है तो फिर सोने पे सुहागा है।

अगर शुरुआत में आपका मन पढ़ने में नहीं लग रहा है तो निम्न लिंक पर आप  “पढ़ाई में मन कैसे लगाएँ” के बारे में पढ़ सकते हैं। 

पढ़ाई में मन कैसे लगाएँ।

समय का सदुपयोग करें Time Management । 

 
आपने पढ़ने के लिए टाइम टेबल बना लिया है अच्छी बात है लेकिन समय का सही तरीके से उपयोग करना भी आपको सीखना पड़ेगा। कहने का मतलब जहाँ भी जिस तरीके से भी आप अन्य कामों में लगने वाले समय को कम करके पढ़ने के समय में बढ़ा सकें ऐसे काम करने पड़ेंगे।
 
साथ ही अगर आप कोचिंग आते जाते है तो आपके रूम और कमरे के बीच की दूरी भी ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आपको कोचिंग या रूम का चुनाव इस प्रकार करना होगा की आने जाने में कम समय लगे। इससे एक तो आपका समय बचेगा दूसरा यात्रा की थकावट नहीं होगी।
 
लेकिन फिर भी अगर आप को आने जाने की मजबूरी है और ज्यादा समय लग रहा है तो यात्रा के दौरान भी पढ़ने की शुरुआत करनी पड़ेगी। यात्रा के दौरान नया टॉपिक पढ़ने से बचें इस दौरान आप पुराने पढे टॉपिक को ही दोहराएँ या फिर करेंट अफेयर भी पढ़ सकते हैं।   
 

तैयारी के दौरान पढ़ाई की गुणवत्ता  Study Quality को बढ़ाएँ।

 
पढ़ने के दौरान आपको अपनी पढ़ाई की क्वालिटी यानि की गुणवत्ता पर भी बराबर ध्यान देना है। ऐसा न हो की आप टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ने के पूरे घंटे पढ़ रहे है लेकिन उसका असर नहीं दिख रहा है। 
 
कहने का मतलब ये है की जो विषय या टॉपिक आप पढ़ रहे है उसे अच्छी तरह से समझ कर पढ़े सिर्फ टाइम टेबल के समय की पूर्ति के लिए न पढ़ें। सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी स्कूल और कॉलेज की परीक्षा की तैयारी से बिल्कुल अलग होती है। यहाँ पर आप जितना पढ़े अच्छे से पढ़े।
 
अगर आप ने गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया तो समय बीतने के बाद आपको ऐसा लगेगा की आपने कुछ पढ़ा ही नहीं है या फिर पहले पढ़े गए टॉपिक में कन्फ्यूजन रहेगा और इस स्थिति में परीक्षा के दौरान जो आता रहेगा वो भी गलत हो जाएगा।
 

प्रश्नों को हल करने की गति बढ़ाएँ Maintain your question solving speed। 

 
सरकारी नौकरी Sarkari naukri की प्रतियोगी परीक्षाओं में समय की बहुत कीमत होती है। बहुत ही कम समय में ज्यादा प्रश्नों को हल करना होता है। अतः आपको इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। 
 
अक्सर सुनने में आता ही आसान प्रश्न भी समय की कमी के चलते छूट गए जोकि बहुत ही दुखद होता है। तो तैयारी के दौरान ही आपको प्रश्नों को हल करने की गति पर भी विशेष ध्यान देना होगा। 
 
प्रश्नों को हल करने की गति तेज होने के साथ ही आपको इनकी दक्षता पर  भी ध्यान में रखनी होगी कहीं ऐसा न हो की जल्दी जल्दी हल करने के चक्कर में प्रश्न गलत ज्यादा हो रहे है।  


समय समय पर खुद को परखें।

 
Sarkari naukri की तैयारी करते रहने के दौरान समय समय पर आपको अपनी तैयारी की गुणवत्ता को परखना पड़ेगा। इसके लिए आपको एक निश्चित अंतराल के बाद सेल्फ टेस्ट (स्वयं के द्वारा स्वयं के लिए) लेते रहना होगा। 
 
ध्यान रहे ये सेल्फ टेस्ट आपकी तैयारी को जाँचने के लिए है इसलिए इसे ठीक तरीके से दें। सेल्फ टेस्ट (स्वयं के द्वारा स्वयं के लिए) को निर्धारित समय में ही पूरा करें साथ ही प्रश्नों की संख्या और उन्हे हल करने का समय आपकी सरकारी नौकरी की परीक्षा के अनुसार ही हो। 
इससे आपको पता चलेगा कि आपकी तैयारी का स्तर क्या है। उसी के आधार पर आप समय समय पर अपनी तैयारी की योजना को सुधार सकते है।


पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें Solve Previous year question papers।

 
जैसे ही एक बार आप पूरे पाठ्यक्रम को सेल्फ टेस्ट लेते हुए कवर कर लें मतलब कि पूरा पढ़ चूकें फिर आप पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करना शुरू करें। 
 
आप कम से कम पिछले पाँच वर्षों के प्रश्न पत्रों को तो जरूर हल करें। इससे क्या होगा की आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति पता चलेगी साथ ही किन प्रश्नों की पुनरावृत्ति हुई है ये भी पता चलेगा।
 
पुनः आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है की प्रश्न पत्रों को हल करते हुए आप वही दिशा निर्देश का पालन करें जो की परीक्षा के दौरान होती है। मतलब प्रश्नों को निर्धारित समय सीमा में ही हल करें।
 
ऑनलाइन परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन टेस्ट सीरीज जॉइन कर सकते हैं।
 

अपनी कमियों को ठीक करें Improve your Preparation।

 
पिछले वर्ष के पेपर हल करते हुए या टेस्ट सीरीज देते हुए आपको अपनी तैयारी में जो भी कमी मिले उसे नजरअंदाज न करें बल्कि उसे ठीक करें ताकि अगली बार उस कमी की पुनरावृत्ति न हो। 
 
कमी का मतलब है किसी विषय में आप कम प्रश्न हल कर पाये या गलत ज्यादा हो गए हैं। अपनी कमी मिलने पर परेशान मत हों बल्कि संयम से काम लेते हुए उसे ठीक करने का प्रयास करें।
 

अपने आप पर विश्वास रखे और संयम के साथ Sarkari naukri की तैयारी करें Be confident and committed to your study।

 
कोई भी चीज तुरंत नहीं हो जाती है। आपको समय देना पड़ेगा। अगर आपने एकदम शुरू से शुरुआत की है तो थोड़ा समय लगेगा। अपने आप पर विश्वास रखते हुए बस आप अपनी Sarkari naukri की तैयारी शुरू कीजिए।
 
अगर तैयारी शुरू करने के शुरुआत में ही मान लीजिए किसी परीक्षा में सफलता नहीं मिली तो परेशान न हों अभी आपकी तैयारी पूरी नहीं थी।   
अगर आप ऊपर बताए गए अनुसार तैयारी करते है तो यकीन मानिए समय के साथ आपकी तैयारी अच्छी होती चली जाएगी और वो दिन दूर नहीं जब आप Sarkari naukri सरकारी नौकरी की परीक्षा में उत्तीर्ण होंगें।

3 thoughts on “Sarkari Naukri की तैयारी कैसे करें । smjhe 8 points mein जो आपको जरूर करने चाहिए”

Leave a Comment