Remove China Apps – से पहचानिए और डिलीट कीजिए चाईनीज ऐप्स।

Photo of author


आजकल भारत में एंटी चाइना का दौर चल रहा है। वैसे इससे पहले भी कई बार एंटी चाइना तूल पकड़ता रहता रहा है लेकिन इस बार थोड़ा ज्यादा है। इसके कई कारण है। हाल के दिनों में भारत चाइना सीमा विवाद, कोविद-19 में चाइना का हाथ होने का संदेह और सबसे बड़ी बात भारत का “आत्मनिर्भर भारत अभियान” माना जा रहा है और ये भारतीयों के सेंटिमेंट्स से जुड़ा है।

हालाँकि चाइना के समस्त उत्पाद के प्रयोग को इतनी जल्दी आप नहीं रोक सकते है लेकिन कुछ चीजें तुरंत हो सकती है, और उनमें से एक है चाइना के बने ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर।

अब सवाल उठता है की कैसे पहचाने कि कौन सा ऐप चाइना का है? Remove China Appsजी हाँ, इसी नाम से बना एक ऐप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके फोन में कौन सा ऐप चाइना का है। 

वेब सोर्स के अनुसार जयपुर स्थित एक स्टार्टअप कम्पनी ने “Remove China Apps” बनाया है।

इस ऐप का साइज 3.5MB का है। साइज़ कम होने के नाते आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.8 है। साथ ही प्ले प्रोटेक्ट द्वारा वेरीफाइड है। आप अपनी इच्छानुसार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

उपलब्ध डाटा के अनुसार ये एप 14 मई 2020 को ही प्लेस्टोर पर ऐड किया गया था। और महज 15 दिनों के अंदर ही इसे करीब 11 लाख लोगों ने डाउन लोड कर लिया है। जून महीने के पहले दिन ये ऐप गूगल के फ्री चार्ट में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

प्रयोग करने में भी आसान है।

जहाँ एक ओर लगभग सभी तरह के ऐप में रेजिस्ट्रैशन या लॉगिन करना होता है लेकिन “Remove China Apps” को प्रयोग करने के लिए किसी प्रकार के रेजिस्ट्रैशन या साइन-इन की जरूरत नहीं पड़ती है। इस प्रकार इसमे किसी तरह के व्यक्तिगत विवरण की जानकारी नहीं देनी पड़ती है। 


डाउनलोड करने के बाद ये ऐप आपसे आपके फोन को स्कैन करने की परमिशन माँगता है। 


फिर आपके फोन में उपलब्ध चाईनीज ऐप्स की लिस्ट बनाकर डिस्प्ले करता है। और फिर आप ऐप्स को सिलेक्ट करके इसी ऐप के द्वारा अन-इंस्टॉल (डिलीट बटन प्रेस करके) कर सकते है। सेलेक्टेड ऐप्स को अन-इंस्टॉल करने के लिए आपको परमिशन देनी पड़ती है।


अभी ये एप सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए ही उपलब्ध है। साथ ही ये उन्ही ऐप्स को डिटेक्ट करता है जो आपके द्वारा इंस्टॉल या डाउनलोड किए गए हैं। फोन में पहले से उपलब्ध ऐप्स के लिए ये ऐप काम नहीं करता है।

इस ऐप के डेवलपर्स के अनुसार अगले वर्जन में पहले से इंस्टॉल ऐप्स के लिए भी “Remove China Apps” काम करेगा।  

Leave a Comment