Hero electric bike ki dealership kaise le | Hero Electric डीलरशिप कैसे ले जाने सिर्फ 4 पॉइंट्स में|

Photo of author

 

Hero इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कंपनी हैं तथा Hero की Splendor बाइक भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है। Hero ने हाल ही में इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री Electric vehicle में अपना business बढ़ाया है। Hero ने हाल ही में Veda नाम की इलेक्ट्रिक बाइक (Hero electric bike) लॉन्च की है। इस Hero electric bike |Veda| को हीरो जल्द ही लोगो के लिए अपने शोरूम में रखने का प्रयास कर रही है। इसके लिए franchisee और dealership के तहत शोरूम खुल रहे हैं |

Hero electric Bike

अगर आप भी अपने लिए कोई बिजनेस करने का सोच रहे है तो आप Hero Electric Bike की Dealership लेने के बारे में सोच सकते है। अगर आप भी Hero Electric Bike की Dealership लेने में अपने आप को इंटरेस्टेड फील करते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल मे आपको |Hero electric dealership enquiry| hero electric bike franchise cost | hero electric dealership profit | | electric bike agency kaise le| electric scooter franchise in india| आदि के बारे मे सटीक इनफार्मेशन मिलेगी तो चलिए शुरू करते है।

Hero Electric Bike Dealership लेने के लिए जरूरी स्टेप्स

Hero Electric Bike Dealership अप्लाइ करने से पहले हमें कुछ जरूरी बातों और संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है | ऐसा इसलिय जरूरी है की जब आप Hero Electric Bike Dealership अप्लाइ करें तो कोई चीज आपको अचानक न पता चले अन्यथा वो चीज हमारे लिए समस्या खड़ी कर सकती है | Hero Electric Bike Dealership लेने के लिए निम्न मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है

  • Hero Electric Bike Dealership शोरूम के लिए आवश्यक जगह और लोकैशन
  • Hero Electric Bike Dealership apply करने के लिए जरूरी कागजात (documents)
  • Investment required (पैसा) for Hero Electric Bike Dealership ।
  • How to apply for Hero Electric Bike Dealership

ऊपर दिए गए बिंदुओं पर एक बार जब आपकी तैयारी हो जाए तो फिर आप रेजिस्ट्रैशन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं | तो आइए फिर एक एक करके ऊपर दी गए पॉइंट्स पर चर्च करते हैं

Hero Electric Bike Dealership शोरूम के लिए आवश्यक जगह और लोकैशन |

आप के मन में Hero Electric Bike Dealership लेने के लिए कितना जमीन का होना जरूरी है? ये सवाल जरूर आया होगा |

अगर आप Hero Electric Bike की Dealership लेना चाहते है तो उसके लिए Hero ने मिनिमम स्पेस के लिए क्राइटेरिया सेट किया हुआ हैं। आपको हर स्पेस के लिए अपने शोरूम और उसके आस पास उतनी जगह रखनी ही होगी।

● आपका showroom area 1500 sq. Feet से 2000 sq. Feet तक होना जरूरी है।

● आपको सर्विस सेंटर और गोडाउन के लिए 1000 sq. Feet से 1500 sq. Feet तक होना जरूरी है।

● पार्किंग के लिए आपके पास 1000 sq. Feet से 1500 sq. Feet तक ही जगह होना जरूरी है।

सामूहिक रूप से देखा जाए तो Hero Electric Bike की Dealership लेने के लिए 3500 sq. Feet से 5000 sq. Feet की जगह होना अनिवार्य है।

Hero Electric Bike के Dealership के लिए Documents

Hero Electric Bike की Dealership के लिए आपके पास पर्सनल डॉक्यूमेंट और जमीन से जुड़े हुए कागज़ होना चाहिए। अगर आप Electric Bike के लिए डॉक्यूमेंट्स लेना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेज की जरूरत होगी।

● आधार कार्ड
● पैन कार्ड
● राशन कार्ड
● बैंक अकाउंट नंबर
● फोटोग्राफ
● ईमेल आईडी
● रेंट एग्रीमेंट
● नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

Hero Electric Bike के Dealership के लिए कितना निवेश Investment करे?

आपको अगर Hero Electric Bike का डीलरशिप लेना है तो आपको कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा। ये कई अन्य चीजों पर भी निर्भर करता है जैसे कि

शोरूम की जगह आपके पास है

या खरीदना है

या किराये पर लेना है

शोरूम किस लोकैशन पर है अगर प्राइम लोकैशन है तो किराया और जमीन की कीमत दोनों ज्यादा होगी

यह आपके जगह पर निर्भर करता हैं। अगर आप किसी मेट्रो सिटी में डीलरशिप लेते है तो आपको अधिक इन्वेस्टमेंट की जररूत होती हैं वही अगर आप किसी टियर 3 सिटी के डीलरशिप लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको कम निवेश की जरूरत होती है। सामान्य तौर पर देखे तो तो हम यह कह सकते है कि Hero Electric Bike के Dealership के लिए आपको कम से कम 60 लाख का निवेश करना होगा। जिसका विवरण निम्न अनुसार है

जमीन : – Rs. 40 lakh to 80 लाख approx.
building cost: – Around 15 to 30 lakhs.
Security Deposit : – Rs. 5 lakh se 10 lakhs.
Stock: – Depend on your budget minimum 10 to 20 lakhs.
salary: – Average Salary around 2 to 4 lakhs.
Other charges: – Minimum 5 lakhs.

इसमें से जो चीजें आपके पास पहले से हैं या आपको लगता है की इसको मैं और कम में मैनेज कर सकता हु तो उसी अनुसार total investment घट जाएगा|

Hero Electric Bike Dealership के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप Hero Electric Bike के Dealership के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको Hero Electric के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Contact us में जाना होगा | उसके बाद Become our Partner के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आप Hero Electric Bike की Dealership लेने के लिए आवेदन फॉर्म पर पहुच जाएंगे और यह पर आप dealership के लिए अप्लाइ कर सकते है।

Hero Electric Bike Dealership के लिए खुद को रजिस्टर कैसे करे?

अगर आप Hero Electric Bike की Dealership लेना चाहते है तो उससे पहले आपको Hero Electric के साइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। जिसके के लिए आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र के पास पहुंचने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा,

● आपको सबसे पहले Hero Electric के वेबसाइट पर जाना होगा।

● वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Right साइड में ऊपर की तरफ Contact Us के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Hero Electric dealership registration

● Contact Us पर जाने के बाद आपको become a dealer के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

● Become a dealer के आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा।

Hero electric dealer application form

● आवेदन पत्र में आपसे कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी।

● उस जानकारी को भरने के बाद आप खुद को Hero Electric के लिए रजिस्टर कर पाने में सफल हो जाएंगे।

● आप Hero electric की कंपनी website पर जाने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ।

Hero Electric Official Website

 

Hero Electric Bike Dealership पर कितना प्रॉफिट मार्जिन?

Hero Motors ने अभी तक इस बात पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नही दिया है कि Hero Electric Bike के बिक्री पर कितना प्रॉफिट मार्जिन देगी। सूत्रों के हवाले से यह खबर निकल कर आई है कि Hero Electric Bike के बिक्री पर 5 से 8 प्रतिशत तक का प्रॉफिट मार्जिन प्रदान करेगी। लेकिन अभी इस ऑफिशियल मोहर लगनी बाकि है।

Hero Electric Bike का Future क्या है?

यह एक ऐसा सवाल है जो हम सबके मन में आ रहा है। हम सबको इस सवाल का जवाब चाहिए। बात कुछ इस प्रकार है कि इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं। कार इंडस्ट्री की बात करे तो इसमें अभी टाटा और अन्य ब्रांड ने इलेक्ट्रिक कार में अपना दबदबा बना लिया हैं लेकिन बाइक इंडस्ट्री में अभी तक ऐसी कोई क्रांति कोई भी ब्रांड ला पाने में सक्षम नही हुई हैं। कुछ समय पहले Ola ने भी अपना इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय उसका भी काफी क्रेज था। लेकिन जैसे रिव्यू आए Ola ने इस बाइक की और प्रोडक्शन को बंद कर दिया है।

इंडियन कस्टमर Ola के इस electric bike से बिल्कुल भी खुश नही दिखें। जिसके चलते बाजार में वापिस से काफी बढ़ा गैप देखने को मिल रहा हैं। Hero जैसी ब्रांड जिसने हर भारतीय को बाइक प्राप्त करने में मदद की। उन्होंने अब इलेक्ट्रिक बाइक के इंडस्ट्री में अपना योगदान दिया हैं। अभी हाल ही में हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी बाइक Vida को लॉन्च किया है। Vida की ऑनलाइन बुकिंग चालू हो गई हैं। सबसे पहला लॉट Vida का जुलाई 2023 में भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा।

बात कुछ इस प्रकार की है कि बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक की जररूत है लेकिन कोई भी ब्रांड इस कैटेगरी में अभी तक तबाही मचाने में नाकाम रहा है। भारतीय लोग भी अभी इलैक्ट्रिक बाइक को लेकर इतना कॉन्फिडेंट फील नही करते है। जिसके चलते अभी से यह कह पाना कि Hero Electric Bike ka future क्या होगा यह बेहद ही कठिन है।

Hero Electric Bike एक बार चार्ज करने से कितना किमी चल सकती है?

इसका जवाब हम लोगो किसी एक नंबर में नही दे सकते है। क्योंकि Hero Electric Bike कैसे रोड और जगह पर चल रही है। इस बात पर अधिक निर्भर करती हैं। अगर आप किसी प्लेन रोड पर Hero Electric Bike चला रहे है तो वो आपको अधिक माइलेज देगी। वही अगर आप किसी टूटे हुए रोड पर Hero Electric Bike चलाते है तो आपको कम माइलेज प्राप्त होता हैं। एवरेज माइलेज की बात करे तो Hero Electric Bike 90 km से 100 km तक का माइलेज देती है।

Electric Bike के नुकसान क्या है?

किसी भी Electric Bike के कुछ नुकसान है जिसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त होना जरूरी है,

● आप Electric Bike को motor Bike की तरह लॉन्ग डिस्टेंस नही ले जा सकते हैं। Electric Bike को चलाने के लिए बैटरी चार्ज होना जरूरी हैं। अभी भारत के अधिकतम हिस्से ऐसे है जहा पर कोई इलेक्ट्रीफल फ्यूल स्टेशन नहीं है। जिसके कारण से आप लॉन्ग डिस्टेंस के लिए इलेक्ट्रिक बाइक को नही चुन सकते है।

● दूसरी बात यह है कि Electric Bike चलाते वक्त कोई साउंड नही करती है जिसके चलते अधिकतर लोगो को इस बात की जानकारी नही होती है कि उनके पीछे बाइक हो सकती हैं। अभी लोगो को इलैक्ट्रिक बाइक के साथ कंफर्टेबल होने में समय लगेगा।

Electric Bike के फायदे क्या है?

इन Electric Bike के कई फायदे है, जिसमे से कुछ के बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।

● यह Electric Bike एनवायरनमेंट में किसी भी तरह का कोई पॉल्यूशन नही करते हैं जिससे हमारा वातावरण साफ और स्वच्छ रहता है।

● Electric Bike के लिए मेंटेनेंस फीस की भी बात करे तो वो लगभग जीरो ही है।

● इस Electric Bike को चलाने के लिए आपको महंगा पेट्रोल भराने की भी कोई जरूरत नही है। आम तौर पर कोई भी एवरेज बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 50 किलो मीटर तक का माइलेज देती है। वही Electric Bike को चार्ज होने में 2 से 4यूनिट का बिजली लगता हैं। देखा जाए तो इस तरीके से तो Electric Bike आपके पैसे बचाने में काफी सहायक हो सकती है।

अगर आप को आर्टिकल पसंद आया हो तो आप निम्न आर्टिकले भी पढ़ सकते हैं

महिलाओं में अंडा न बनने का 7 कारण

2023 आईपीएल के बारे मे 8 पॉइंट जो आपको जानना चाहिए

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको hero electric bike ki dealership kaise le उससे संबंधित विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।

F.A.Q.

● Hero Electric Bike के Dealership के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आप Hero Electric Bike के Dealership से जुड़े हेल्पलाइन की मांग कर रहे है तो Hero Electric ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर दो हेल्पलाइन नंबर जारी की हैं। यह दोनो ही नंबर एक चार्जेबल नम्बर हैं। इस नंबर से बात करने के लिए आपके मोबाइल फोन में पैसा होना चाहिए। यह दो नंबर 186026622662 और 0124-6830000 है।

● Hero Electric Bike के Dealership से जुड़ी official Email ID क्या है?

इस Hero Electric Bike के Dealership से जुड़ी ऑफिशियल ईमेल आईडी info.electric@heroeco.com है।

● Hero Electric Bike का Headquarter कहा है?

Hero Electric Bike का हेडक्वार्टर Udyog Vihar, Gurugram, Haryana में मौजूद है।

● Hero Electric Bike की कीमत क्या है?

Hero Electric Bike की ऑन रोड प्राइस 61 हजार से 81 हजार के बीच में है।

1 thought on “Hero electric bike ki dealership kaise le | Hero Electric डीलरशिप कैसे ले जाने सिर्फ 4 पॉइंट्स में|”

Leave a Comment