Computer: कंप्युटर क्या होता है ? कंप्यूटर के भाग

Photo of author

कंप्यूटर” Computer एक ऐसा नाम जिससे शायद ही कोई अपरिचित हो। हाँ ये हो सकता है की प्रत्येक व्यक्ति विशेष कंप्यूटर का उपयोग न कर पाता हो लेकिन वो इस नाम से परिचित जरूर होता है। आज के समय में कंप्यूटर बहुत  ही उपयोगी डिवाइस बन चुका है । जिस किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की टेक्नोलॉजी उपयोग में है उसमें कंप्यूटर का एक बहुत बड़ा योगदान होता है। शिक्षा , चिकित्सा , सुरक्षा, बैंकिंग, अंतरिक्ष विज्ञान, उत्पादन सेक्टर, यहाँ तक की कृषि को भी आज कंप्यूटर से जोड़ा जा चुका है।





लेकिन क्या आप जानते है की कंप्यूटर होता क्या है, कंप्यूटर बना कैसे , किसने बनाया इत्यादि ? इन्ही बातों को ध्यान में रखकर हम लेकर आये है कंप्यूटर की जानकारी वो भी एक बहुत ही सरल भाषा में ।
 
 कंप्यूटर क्या है What is computer ?
 
कंप्यूटर का मतलब है ” संगणक ” । अब आप सोच रहे होंगे की ” संगणक ” क्या होता है ये भी एक बहुत ही पेचीदा हिंदी शब्द है । संगणक का मतलब होता है “एक साथ कई गणना करने वाला “। इसको ऐसे भी समझ सकते है की एक ही समय पर ढेर सारे विवरणों  को प्रोसेस (किसी काम को करने की विधि, यहाँ पर गणना की प्रोसेस की गयी है ) करके एक इच्छित परिणाम देना। 
 
सरल रूप से
 
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो दिए गए ( या स्वतः लिए गए ) विवरण (इनपुट डाटा के रूप में ) को पहले से निर्धारित विशिष्ट  निर्देशों ( मुख्य प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर ) के अनुसार प्रोसेसिंग करके इच्छित परिणाम ( आउट्पुट डाटा ) प्रदान करता है ”

 

 
साथ ही कंप्यूटर द्वारा किये गए काम में त्रुटि की संभावना बहुत ही कम होती है और बहुत ही कम समय में काम करने की दक्षता अधिक होती है ।
 
कंप्यूटर को निचे दिए गए उनके शब्दों के मतलब के आधार पर भी समझ सकते हैं । निचे दिया गया विवरण कंप्यूटर का फुल फॉर्म नहीं है । ये बस समझने के लिए बताया/बनाया गया है ।
 
                             
कंप्यूटर के भाग Parts of computer –
 
सामान्तया एक पूर्ण कंप्यूटर कई छोटे छोटे भागों से मिलकर बना होता है । एक पूर्ण कंप्यूटर में निम्न मुख्य भाग होते है:-
 
१- इनपुट (Input)
२- सेंट्रल प्रोसेसिंग  यूनिट CPU (Central processing unit)
३- आउटपुट (Output)

 

इनपुट (Computer Input Devices) – 
कंप्युटर के लिए इनपुट वह विवरण या डाटा होता है जिसे प्रोसेसिंग के बाद हम आउट्पुट के रूप में चाहते हैं । यह इनपुट विवरण किसी भी रूप जैसे वॉयस, पिक्चर (फ़ोटो), वीडियो या कोई सिगनल हो सकता है। उदाहरण के लिए – कीबोर्ड मे किसी अक्षर के बटन को दबाने पर वह अक्षर डिस्प्ले पर लिख जाता है।
 
कंप्युटर मे इनपुट देने के लिए अलग अलग उपकरण जरूरत के हिसाब से होते हैं कुछ मुख्य इनपुट उपकरण निम्न हैं:-
 
    a) कीबोर्ड (keyboard)– इसकी सहायता  से हम विभिन्न भाषाओं में कुछ लिखने का काम करते हैं। 
 
 
 
   b) माउस (mouse) – इसकी सहायता से हम किसी ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं। 
 
 
   c) माइक/माइक्रोफोन (Mic) – इसकी सहायता से हम वॉयस/आडियो सिगनल को भेजते हैं। 
 
 
    d) टच पैड – इसकी सहायता से एक टच स्क्रीन पर प्रदर्शित निर्देशों को टच करके कंप्युटर में भेज सकते हैं।  
   e) कैमरा (Camera) – इसकी सहायता से हम पिक्चर और वीडियो सिगनल को भेजते हैं। 
 
 
    f)  स्कैनर (scanner) – इसकी सहायता से डॉक्यूमेन्ट (कागजात) या फिंगर और थंब को स्कैन करके कंप्युटर मे भेजते हैं । (हालांकि कागज और फिंगर स्कैनर अलग अलग होते है)
 
 
    g) जॉयस्टिक – इसका प्रयोग ज्यादातर कंप्युटरीकृत खेलों में किया जाता है। 
 
 
 

सेंट्रल प्रोसेसिंग  यूनिट CPU (Central processing unit)-

किसी भी कंप्युटर का वह भाग जो कंप्युटर के अंदर समस्त क्रियाओं को नियंत्रित करता है उसे सेंट्रल प्रोसेसिंग  यूनिट कहते है। इसे कंप्युटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है। ये इनपुट उपकरणों से डाटा  को प्राप्त करता है फिर उसे आवश्यक रूप से प्रोसेस करता है उसके बाद आउट्पुट उपकरणों की सहायता से उपयोगकर्ता को परिणाम प्रदान करता है। शॉर्ट रूप से इसे सीपीयू CPU के नाम से जाना जाता है।
 
 CPU का बेसिक डायग्राम नीचे दिया गया है 

 

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
 
CPU के मुख्य भाग parts निम्न है-
 
1- अंकगणितीय और तार्किक भाग Arithmetic & Logical Unit-

इस भाग के द्वारा तमाम तरह की अंकगणितीय गणनाएँ जैसे की जोड़, घटाव, गुणा, भाग और तार्किक गणनाएँ जैसे कि  AND, OR, NOT, आदि सम्पन्न होती हैं। 
 
2- नियंत्रक भाग Control Unit- 
 
नियंत्रक भाग कंप्युटर की समस्त  क्रिया को नियंत्रित करता है। कंप्युटर के तमाम मुख्य भागों के बीच तालमेल निर्धारित करता है। कौन सी क्रिया या कार्य  को कब और कैसे करना है ये सब कंट्रोल यूनिट ही निर्धारित करता है। 
 
3- मेमोरी/स्टोरेज Memory/Storage-
 
कंप्युटर द्वारा किए गए कार्य के परिणाम को मेमोरी में स्टोर किया जाता है। कभी कभी किसी कार्य में आवश्यक किसी डाटा को पहले से स्टोर मेमोरी से ही ले लिया जाता है। 

आउटपुट (Computer Output Devices)

कंप्युटर द्वारा किए गए कार्य को उपयोगकर्ता के समझने लायक डाटा या विवरण में आउट्पुट उपकरणों द्वारा परिवर्तित किया जाता है। ध्वनि या साउन्ड को हम स्पीकर द्वारा सुन सकते हैं इस प्रकार स्पीकर कंप्युटर के लिए एक आउट्पुट उपकरण है। 

मुख्य आउट्पुट उपकरण निम्न हैं- 

1- मॉनिटर/डिस्प्ले  Monitor/Display 
2- प्रिंटर Printer 
3- स्पीकर और हेडफोन  Speaker & Headphone 
4- प्रोजेक्टर Projector 
5- Braille Reader   


 
 

  

Leave a Comment